Howrah New Delhi Poorva Express के 12 Coaches Derails, कई यात्री घायल | वनइंडिया हिंदी

2019-04-20 17,293

Some passengers have been injured after 12 coaches of the Howrah New Delhi Poorva Express derailed near Kanpur. Indian Railways Spokesperson said, Accident relief Train and medical equipment have sent to the accident site.


हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए है और इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है । बता दें कि नई दिल्ली जा रही इस एक्सप्रेस ट्रेन ने कानपुर के करीब हादसे का सामना किया और इस दौरान कई लोग घायल हो गए है । इस हादसे की वजह से इस रूट की 11 ट्रेनें रद्द है और भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ।

#Howrahnewdelhi #Poorvaexpress #Derail